गिरते विमान का वीडियो बनाना एक व्यक्ति पर पड़ा भारी, लगे ये गंभीर आरोप
तेहरान. ईरान (Iran) ने कहा है कि उसने मिसाइल हमले के बाद गिर रहे यूक्रेन (Ukraine) के एक यात्री विमान का वीडियो शूट करने के अपराध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बीबीसी की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि आरोपित व्यक्ति पर राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित आरोप लगाए जाएंगे.
बुधवार को तेहरान से उड़ान भरने के बाद उड़ान संख्या पीएस752 गिर गया था, जिससे उसमें सवार 176 नागरिकों की मौत हो गई थी. ईरान ने कहा है कि उस विमान पर गलती से हमला हो गया और उसने घोषणा की है कि इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) ने कहा कि उनके देश की जांच एक विशेष कोर्ट की निगरानी में होगी. एक भाषण में उन्होंने कहा, “यह कोई सामान्य या आम मामला नहीं है. इस कोर्ट को पूरी दुनिया देखेगी.” रूहानी ने जोर देकर कहा कि इस ‘दुखद दुर्घटना’ की जिम्मेदारी किसी एक पर नहीं डालनी चाहिए. उन्होंने कहा, “इसमें सिर्फ ट्रिगर दबाने वाला व्यक्ति ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी जिम्मेदार हैं.”