गिरफ्तार DSP देवेंद्र सिंह को वीके सिंह ने बताया देशद्रोही, कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया


नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ की जांच से अन्य लोगों की भी परेशानी बढ़ सकती है. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देवेंद्र सिंह के अतीत को खुफिया एजेंसियां खंगालने वाली हैं. शनिवार को देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गृह मंत्रालय को गिरफ्तारी की जानकारी दी और गृह सचिव को कुलगाम मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी गई. इस संबंध में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह से बात की गई.

डीएसपी देवेंद्र सिंह के मसले पर विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि अलग-अलग समय में ऐसे निर्लज लोग मिलते हैं. मैं उसको देशद्रोही की श्रेणी में डालता हूं. इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से आए बयान पर वीके सिंह ने हा कि अगर आप इसको छिछोरेपन की तरह उठाने की कोशिश कर रहे हो तो मैं उनसे कहूंगा शर्म करो. दिक्कत यह है कि रणदीप सुरजेवाला का जब से अस्तित्व खत्म हुआ है वह बचकानी बातें करते हैं. कोंग्रेस के नेताओं को इतनी समझ नहीं है कि आपकी और पाकिस्तान की भाषा एक ही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!