February 2, 2021
गीत संगीत नृत्य हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पहचान है : श्रीमति श्रद्धा सिंह
चांपा. गीत संगीत नृत्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पहचान है यह लोगों को आपस में जोड़ती है उक्ताशय के विचार मड़वा विद्युत प्लांट कालोनी स्तुति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा द्वारा आयोजित डांस क्लासेज के बच्चों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा एक सप्ताह तक निशुल्क डांस प्रशिक्षण क्लासेज चलाया गया जिसका समापन तीस जनवरी को किया गया तहसील कार्यालय मार्ग पर वंदना बुटिक के ऊपर भवन में आयोजित उक्त सम्मान समारोह में अतिथि के रुप में श्रीमती मंजुषा सिरमौर,काजल शर्मा, प्रमिला साव,पवन कुमार सिंह छग हाथ करघा संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास पार्षद श्रीमती आराधना श्रीवास महादेवी महिला साहित्य समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता थवाईत उपस्थित थे।
संगीता पाण्डेय तथा वंदना पाण्डेय ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया कृष्णा देवांगन ने सभी अतिथियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा की स्मारिका भेंट किया। अनंत थवाईत ने अपनी काव्य संग्रह धूप-छांव तथा यादों का उपवन भेंट किया। अतिथियों के द्वारा डांस क्लासेज के चौदह बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया इसके साथ ही उड़ीसा तथा नेपाल में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करने के लिए कु.सिमरन पाण्डेय तथा डांस टीचर संस्कृति पाण्डेय को प्रतिभा सम्मान पत्र भेंट किया गया। समारोह का संचालन अनंत थवाईत तथा आभार प्रगट कृष्णा देवांगन ने किया।