गुजरात ने नॉर्थ ईस्ट को हराया, तीसरे स्थान पर पहुंची टीम

नई दिल्ली. गुजरात जाएंट्स (Gujaratgiants) की टीम ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) से मान्यता प्राप्त बिग बाउट लीग (Big Bout League) में नॉर्थ ईस्ट राइनोज (North East Rhinos)  को हरा दिया. शनिवार को हुए इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात (Gujaratgiants) ने नॉर्थईस्ट (North East Rhinos)  को 4-3 से मात दी. 

कड़ी टक्कर मिली राइनोज से
नॉर्थईस्ट राइनोज (North East Rhinos)  की टीम अंत तक लड़ी और एक समय उसका स्कोर 2-2 से बराबरी पर था. गुजरात (Gujaratgiants) की कप्तानी कर रहे अतिम पंघल (52 किलोग्राम भार वर्ग) और चिराग (57 किग्रा) ने अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. 

निखत और मंदीप ने दिलाई बढ़त
राइनोज (North East Rhinos)  की कप्तानी कर रही निखत जरीन (51 किग्रा) और मंदीप जांगड़ा (69 किग्रा) ने गुजरात (Gujaratgiants) की इस बढ़त को रद्द कर दिया और टीम को 2-2 की बराबरी दिला दी. निखत ने टॉस जीतकर दिग्गज सरिता देवी (60 किग्रा) का मुकाबला ब्लॉक कर दिया. सरिता को युवा मुक्केबाज जॉनी के खिलाफ रिंग में उतरना था.

अमित निखत ने जीते अपने पहले मैच
अमित ने पहले राउंड में 52 किग्रा के मुकाबले में लालडिन माविया को मात दी जबकि निखत ने अपने पहले राउंड में तकनीकी आधार पर जीत दर्ज की. वर्ल्ड मील्रिटी गेम्स के कांस्य पदक विजेता चिराग ने 57 किग्रा में मोहम्मद एताश को हरा दिया.

मंदीप का बढ़िया प्रदर्शन
मंदीप जांगड़ा को इसके बाद आशीषा कुल्हेरिया के खिलाफ मुकाबले में कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा. इस मैच में दुर्योधन सिंह नेगी की जगह रिंग में उतरे ओलंपिक टेस्ट इवेंट के रजत पदक विजेता आशीष ने पहले राउंड में मंदीप के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन नॉर्थईस्ट राइनोज (North East Rhinos)  के स्टार मंदीप ने मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाते हुए शनदार जीत हासिल की.

पूनम भी जीतीं
एशियन यूथ की रजत पदक विजेता पूनम ने महिलाओं की 57 किग्रा वर्ग में प्रतिभाशाली आर्शी खनम को 4-1 से करारी मात दी. इसके बाद ब्रिटिश चैंपियन स्कॉटलैंड के फोरेस्ट वेडेड ने 91 किग्रा में उज्बेकिस्तान के इर्गाशेव तिमुर को हराकर गुजरात (Gujaratgiants) जाएंट्स की जीत पक्की कर दी. अर्जेटीना के फ्रांसिस्को डेनियल वेरोन ने 75 किग्रा में आशीष कुमार पर रोमांचक जीत दर्ज की.

ओडिशा ने बेंगलुरू को हराया
इससे पहले, अपने पहले मैच में हार झेलने के बाद ओडिशा वॉरियर्स ने बेंगलुरू ब्रॉलर्स के खिलाफ 6-1 की शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
इस जीत के बाद ओडिशा वॉरियर्स अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब पैंथर्स अभी भी तीन मुकाबलों में 10 बाउट जीतकर तालिका में शीर्ष पर है.

तीसरे स्थान पर पहुंचा गुजरात
गुजरात (Gujaratgiants) जाएंट्स की टीम दो मुकाबलों में नौ बाउट जीतकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. नॉर्थईस्ट राइनोज (North East Rhinos)  की टीम दो मुकाबलों में सात बाउट जीतकर चौथे नंबर पर है. बेंगलुरू ब्रॉलर्स ने दो मुकाबलों में चार बाउट जीते हैं जबकि बॉम्बे बुलेटस ने एक मुकाबले में दो बाउट जीते हैं. टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

6 टीमें भाग ले रही हैं
तीन करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाली बिग बॉउट इंडियन बॉक्सिंग लीग शीर्ष भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों के लिए तीन सप्ताह तक चलने वाली एक टीम प्रतियोगिता है. इसमें छह टीमें भाग ले रही हैं और प्रत्येक टीमों में 14-14 मुक्केबाज हैं.सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दूसरे के खिलाफ सात मैच खेलेंगे और टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!