गुणवत्ताहिन सीसी रोड निर्माण की शिकायत करने पर सरपंच पति ने शिकायतकर्ता के साथ की गाली-गलौज एवं मारपीट
मालखरौदा. जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नरियरा सरपंच लक्ष्मीन रात्रे द्वारा जिला खनिज संसाधन योजना के तहत वर्ष 2020-21 मे 5.00 लाख की लागत में बनी सीसी रोड का निर्माण कार्य सरपंच पति द्वारा कराया गया था. जिसकी गुणवत्ता विहीन होने की शिकायत गांव के वार्ड क्रमांक 16 के पंच नीलकंठ रात्रे द्वारा मालखरौदा जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास किया गया था. जिसको गंभीरता से लेते हुए जनपद सीईओ द्वारा जांच टीम गठित कर जांच हेतु नरियरा भेजा गया. जहां सरपंच पति दिलचंद रात्रे पहले से मांस मदिरा खिलाकर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों की भीड़ लगाकर तैयार बैठे थे. जैसे ही जांच अधिकारी घटनास्थल पर जांच करने आए तो शिकायतकर्ता को भी बुलाया गया. सूचना पाते ही शिकायतकर्ता मौके पर पहुंचे तो सरपंच पति दिलचंद रात्रे बिना कुछ सोचे समझे दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों के साथ उनको अकेला पाकर उनपर हावी होते हुए गाली गलौज देने लगे तथा शिकायत किया है करके धक्का-मुक्की करने लगे व मनमाने तरीके से बलपूर्वक शिकायत दबाने का प्रयास किया गया एवं जांच में बाधा डालते हुए नियम अनुसार जांच नहीं करने दिया गया तथा शिकायतकर्ता को मारने की धमकी देकर बलपूर्वक उनको वहां से भगा दिया गया. जिसके पश्चात शिकायतकर्ता नीलकंठ रात्रे ने हसौद थाने में जाकर थाना प्रभारी के समक्ष सरपंच पति दिलचंद रात्रे, खगेश रात्रे ,अजय रात्रे मनोज रात्रे, महेश्वर प्रसाद, सुमित कुमार लालदाऊ सहित अन्य लोगों पर गुंडागर्दी गाली गलौज धक्का-मुक्की करने की लिखित शिकायत दर्ज कराया गया तथा उचित कार्रवाई की मांग किया गया.जिसमें थाना प्रभारी द्वारा जल्द ही संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया गया.