गुणवत्ता विहीन कार्य पर मेयर ने लगाई फटकार, ठेकेदार के भुगतान रोकने के निर्देश

बिलासपुर. मेयर किशोर राय ने तिफरा स्थित सब्जी मंडी सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क का गुणवत्ता विहीन भी कार्य मरम्मत कार्य करने पर जोन कमिश्नर पर नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार के समस्त भुगतान रोकने के निर्देश दिए। मेयर किशोर राय ने फल व सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष कनिल सिंह एवं अन्य सदस्यों की मांग पर सब्जी फल मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी स्थित मुख्य सड़क का निरीक्षण के किया। सड़क पर हाल ही में मरम्मत कार्य किया गया था। गुणवत्ता विहीन मरम्मत कार्य करने पर मेयर ने जोन कमिश्नर पर जमकर नारजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कार्य कराने वाले इंजीनियर से बात कराने को कहा। इंजीनयर ने जानकारी दी कि शुरूआत में सड़क पर स्थित गड्ढे को भरने का कार्य किया गया है। इसके बाद पूरे सड़क पर 1 लेयर डामरीकृत किया जाएगा। इस पर मेयर श्री राय ने सड़क पर मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर करने के निर्देश दिए। श्री राय ने कहा कि मंडी की मुख्य सड़क का मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए और जब तक गुणवत्ता के साथ कार्य ठेकेदार नहीं करता तब तक ठेकेदार का निगम के निर्माण संबंधित समस्त भुगतान रोकने के निर्देश दिए। मेयर के निरीक्षण के दौरान जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप सहित अन्य अधिकारी व सब्जी मंडी के पदाधिकारी उपस्थित थे।