गुम हुए बच्चें को पुलिस ने परिवार के सुपुर्द किया


गौरेला.दोपहर समय लगभग 13:20 बजे डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला  एवं थाना-गौरेला क्षेत्रांतर्गत ग्राम- बचरवार में एक गुम बच्चा मिला हैं। सूचना पर डायल 112 की टीम पेण्ड्रा ईगल 1 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुँचकर डायल 112 की टीम द्वारा बच्चे से पूछताछ करने पर अपना नाम- महेंद्र पिता सुखलाल सर्राटी उम्र 11 साल ग्राम सतोकपुर का रहने वाला बताया। डायल 112 स्टाफ द्वारा ग्राम- सतोकपुर में फोन से बच्चे का पता पुख्ता किया गया बाद थाना गौरेला को सूचना देकर बच्चे को ग्राम- सतोकपुर ले जाकर पिता सुखलाल को सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में आरक्षक 105 नरेश कैवर्त एवं चालक बृजभान कैवर्त का सराहनीय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!