February 19, 2020
गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम केजरीवाल, शाहीन बाग मुद्दे पर दिया ये बयान
नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की है. इस मौके पर केजरीवाल का बयान भी सामने आया है. केजरीवाल ने कहा है कि अमित शाह के साथ शाहीन बाग मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है. शाह के साथ मीटिंग पर केजरीवाल ने कहा, ‘ये एक अच्छी मुलाकात थी जो मैत्रीपूर्ण माहौल में हुई. हमने कई मुद्दों पर बात की. हम इस बात से सहमत हैं कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को दिल्ली के विकास के लिए साथ काम करने की जरूरत है. हम साथ में काम करेंगे.’ इस दौरान केजरीवाल ने ये भी बताया कि तीन दिन का असेंबली सेशन 24 फरवरी को बुलाया गया है.