गैंगरेप मामले में हुई गिरफ्तारी के खिलाफ आईजी को ज्ञापन देने पहुंचे अस्पताल के कर्मचारी
बिलासपुर.अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती एक छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले को लेकर चर्चा में आये नेहरू नगर के श्रीराम केयर अस्पताल के संचालक और उनका स्टाफ अभी भी इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं कि आईसीयू में भर्ती छात्रा के साथ उनके दो वार्ड ब्वाय ने बलात्कार जैसे कृत्य किया हो। इस बाबत पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और 1 दिन पहले पीड़िता द्वारा शिनाख्त परेड में पहचाने गए 2 वार्ड बॉय की गिरफ्तारी के खिलाफ एक पत्रकार वार्ता लेकर श्री राम केयर अस्पताल के संचालक ने उल्टे पुलिस पर ही गलत कार्यवाही करने का आरोप लगा डाला। अपने ही अस्पताल में, अपने पूरे स्टाफ के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने बैठै डॉ अनूप सोनी और उनकी पत्नी नताशा सोनी ने पत्रकारों के सामने अनेक तरह के तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके वार्ड ब्वाय पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्हें गलत ढंग से फंसाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सब उनके अस्पताल याने श्री राम केयर हॉस्पिटल को बदनाम करने की साजिश है। बहरहाल, इस हाईप्रोफाइल मामले में बिलासपुर की पुलिस और उसके अधिकारी पहले ही फूंक-फूंक कर कदम रखते आ रहे हैं। लेकिन एक दिन पहले जब शिनाख्ती परेड में पीड़िता ने दोनों आरोपी वार्ड बॉय की पहचान कर ली तब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बहरहाल अब श्रीराम केयर अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए कलेक्टर तथा पुलिस महानिदेशक को एक ज्ञापन सौंपा। बहरहाल इस हाईप्रोफाइल मामले को लेकर पूरे शहर की नजर बीते एक पखवाड़े से भी अधिक समय से नेहरू नगर के श्री राम केयर अस्पताल पर टिकी हुई थी। और हो भी क्यों ना। आखिर शहर में किसी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज के साथ उसी अस्पताल के 2 वार्ड बॉय धारा कथित रूप से किए गए बलात्कार का सनसनीखेज आरोप शायद भी शहर में पहली बार किसी पीड़िता ने लगाया है।