गोठानों में महिला समूहों को सम्बद्ध कर सहयोग करें : कमिश्नर

बिलासपुर. संभागायुक्त श्री भरत लाल बंजारे ने गत दिवस पामगढ़ में जनपद पंचायत, एकीकृत बाल विकास परियोजना, अनुविभगाीय अधिकारी (रा.), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय एवं उप पंजीयक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जनपद पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी दी। वर्तमान में 11 गोठान संचालित है।

संभागायुक्त द्वारा ग्राम पंचायत पचरी के गोठान निरीक्षण के दौरान समीप के अतिक्रमण को मुक्त करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं तहतीलदार को निर्देशित किया। गोठान निरीक्षण के समय महिला स्व सहायत समूह के महिलाओं ने संभागायुक्त से गोठान में स्व सहायता समूहों को रखने एवं उन्हें चारागाह, फल सब्जी आदि की बाड़ी लगाने एवं गोठान के गोबर से बर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करने आग्रह किया। इस पर उन्होंने मुख्यकार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला स्व सहायता समूहों को गोठान से संबद्ध कर उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना ने मुख्यमंत्री अमृत योजना, पूरक पोषण आहार, किशोरी बालिकाओं के लिए पूरक पोषण आहार योजना, आंगनबाड़ी भवनों के अपग्रेडेशन एवं संधारण, की जानकारी दी।जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 256 आंगनबाड़ी केंन्द्र एवं 29 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होने हैं। कमिश्नर ने अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्माणाधीन भवनों को शीघ्र पूर्ण करायें। जहां शौचालय नहीं है, वहां शौचालय निर्माण करायें।

संभागयुक्त द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर पुराने न्यायालयीन रिकार्ड को रिकार्ड रूम में जमा कराने एवं साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया। पीठासीन अधिकारियों को डायवर्सन की वसूली , पंचायत उपकर, लगान आदि की वसूली पर विशेष ध्यान देने, नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के लंबित प्रकरण को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय में उपस्थित आम जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। उप-पंजीयक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद थे।