गोदाम में रखे सवा लाख का पाइप पार चकरभाठा पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर. लॉक डाउन में चोर ने वोरबेल्स संचालक के बंद गोदाम से पाइप, सॉकेट, वेल्डिंग मशीन सहित सवा लाख का सामान चोरी कर ले गया। चकरभाठा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।गांधी चौक निवासी नवीन सलूजा पिता हरीश सलूजा वोरबेल्स का काम करता है। उसने परसदा यातायात नगर सन्तु कबाड़ी के गोदाम के पास अपना गोदाम रखा है। गोदाम में बोर के पाइप, सॉकेट, वेल्डिंग मशीन सहित अन्य सामान रखता है। लॉक डाउन के दौरान वह 30 मार्च 2020 को गोदाम गया था। गोदाम बंद कर घर आ गया था। 8 अप्रैल को गोदाम गया तो देखा कि बाउंड्रीवाल के आसपास सॉकेट बिखरा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर उसे चोरी होने की जानकारी हुई। चोर लाक डाउन का फायदा उठाकर गोदाम में रखे 30-35 नग पाइप, चार बोरी सॉकेट, वेल्डिंग मशीन सहित सवा लाख रूपये का सामान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।