गोदाम से बल्ब चोरी करने वाला नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ा

बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया कि दिनांक 2 अक्टूबर  को प्रार्थी  अमित कुमार गुप्ता पिता विनोद कुमार गुप्ता उम्र 31 वर्ष निवासी गली नंबर 2 मंदिर चौक सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाइन बिलासपुर छत्तीसगढ़ थाना सरकंडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया ।कि प्रार्थी का पुराना बस स्टैण्ड के पास जेएमडी (जय माता दी) सर्विसेस के नाम से दुकान है ।इमलीभाठा अटल आवास  में म.न. M-64 है जहां दिनांक 27-28.09. कि रात्रि  गोदाम के अंदर अवैध  तरिके से प्रवेश कर एक झाल बिजली बल्व  किमती 15000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है ।रिपोर्ट पर धारा 457 380 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पता तलाश आरंभ की गई। सरकंडा पुलिस को पतासाजी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि विधि से संघर्ष रत बालक के घर में बहुत सारा एलईडी बल्ब रखा हुआ है ।कि सूचना तस्दीक पर तत्काल विधि से संघर्ष रत बालक  के घर पहुंचकर हिरासत में लेकर विधि से संघर्ष रत बालक को पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर वह बताया कि दिनांक 27-28 सितंबर  की दरमियानी रात में चोरी करना स्वीकार किया ।आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी गए 130 नग एलईडी बल्ब किया गया है ।प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय पेश किया गया है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!