गोधन न्याय योजना के तहत खरीदा जा रहा गोबर, स्वयं सहायता समूह निभा रही सक्रियता

अंबिकापुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. सरगुजा जिले में लखनपुर जनपद अंतर्गत चलाई जा रही शासन की महती गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ग्राम स्थित गौठानो में ग्राम के स्वयं सहायता समुह द्वारा गोबर खरीदी की जा रही है। गौरतलब है कि ग्राम अंतर्गत स्थित गौठानो में 2 रूपये किलो के हिसाब से गोबर की खरीदी की जानी है जिसका भुगतान 15 दिवस के भीतर उनके खातों के माध्यम स किया जाना है।इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत इरगंवा स्थित गौठान में गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ है जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासी प्रतिदिन गोबर लेकर पहुँचते हैं जहां बड़ी मात्रा में अब गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है।गोबर खरीदी कार्य स्थानीय निर्मला स्वयं सहायता समूह को दिया गया है जिसके बाद अब ग्राम में नित नवीन लोग इस योजना से जुड़ लाभ ले रहे हैं।पिछले दिनों यहां से करीब 8 क्विंटल 32 किलो गोबर खरीदी की गई थी।निर्मला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्रमिला मरकाम तथा सचिव कौशिल्या से बात करने पर उन्होंने बताया कि पहले इस योजना में कम लोग ही गोबर बिक्री के लिए आते थे परंतु अब बड़ी संख्या में ग्रामवासी गोबर बिक्री के लिए पहुचते हैं।
नही है सुव्यवस्थित वजन करने की व्यवस्था 
शासन द्वारा चलाई जा रही इस महती योजना में इससे जुड़े संसाधनों का आभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है जहां ग्राम इरगंवा में गोबर खरीदे जाने उचित व्यवस्था नही होने से पत्थर के बाट का उपयोग किया जा जा रहा है जिसके बाद इसके उचित तौल पर सवाल खड़े होते हैं। ग्रामीणों द्वारा मांग करने पर भी अब तक सरपंच सचिव द्वारा उचित तौल की व्यवस्था नही कराई जा सकी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!