गोवंश की तस्करी करने वाले अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, संपत्ति जब्त
मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर में गोवंश की तस्करी करके लाखों की संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधी के ट्रक को पुलिस ने गुरुवार को जब्त कर लिया. कटरा कोतवाली पुलिस ने अदलहाट क्षेत्र के गरौड़ी गांव के निवासी शेरू कुरैशी के ट्रक को सीज किया.
अपराधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
अपराधी शेरू कुरैशी कई सालों से गोवंश की तस्करी में संलिप्त है. अपराधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज हैं. पुलिस ने शेरू कुरैशी के ट्रक को गोवंश की तस्करी करते हुए पकड़ा.
कोर्ट ने दिया कुर्की का आदेश
गौरतलब है कि कोर्ट ने गोवंश की तस्करी से अर्जित की गई शेरू कुरैशी की संपत्ति को कुर्क को करने का आदेश दिया था, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. गुरुवार को एसपी सिटी संजय कुमार के नेतृत्व में थाना कटरा की पुलिस ने अपराधी शेरू कुरैशी के एक ट्रक को सीज किया. परिवहन विभाग ने इस ट्रक की कीमत लाखों रुपये में आंकी है.