गौठान में टीकाकरण से पशुओं के बीमार होने की दर हुई बहुत कम

बिलासपुर. मरवाही विकासखण्ड के गुल्लीडांड गांव में बना गौठान पशुओं और ग्रामीणों के लिये वरदान साबित हो रहा है। बारिश के मौसम में कोई पशु बीमार न हो इसके लिये समुचित व्यवस्था की गयी है। बारिश के मौसम से पहले ही यहां पर सभी पशुओं का टीकाकरण किया गया है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ राहुल गौतम के अनुसार गौठान में बारिश के मौसम में पशु बीमार न पड़ें इसके लिये गौठान में ही पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा टीकाकरण किया गया है। प्रति माह शिविर लगाकर पशुओं की स्वास्थ्य जांच की जाती है। अभी तक गुल्लीडांड गौठान में 9 पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है। इसका परिणाम ये रहा कि गांव और गौठान में पशुओं के बीमार होने की दर काफी कम हो गयी है। गौठान में गांव के करीब 250 पशु प्रतिदिन आ रहे हैं।
मॉडल गौठान 6 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है जिसके पास ही साढ़े 6 एकड़ क्षेत्र में चारागाह बनाया गया है । चारे की उपलब्धता बनी रहे इसके लिये तीन प्रकार का चारा लगाया गया है। डेढ़ एकड़ में मक्का, डेढ़ एकड़ में एमपीचेरी और एक एकड़ क्षेत्र में नेपियर घास लगायी गयी है। चारागाह में ही दो टैंक अजोला उत्पादन के लिये बनाये गये हैं। अजोला जानवरों के लिये उच्च गुणवत्ता का प्रोटीन है।