June 23, 2020
गौठान समिति की बैठक आयोजित, लक्ष्य एवं किये गये कार्यों पर की गई चर्चा
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. बलरामपुर जिला अन्तर्गत जिला स्तरीय गौठान समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत सदस्य रामचरितर सोनवानी की अध्यक्षता में गौठान समिति की बैठक में पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान 2020-21 के लिए संचालित योजनाएं और लक्ष्य की जानकरी दी गई। पशुधन विकास विभाग द्वारा गौठानों में पशुधन विकास के प्रयास तथा पशुओं के उचित रख-रखाव के बारे में बताया गया। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बी.पी. सतनामी ने बताया कि 2020-21 के लिए संचालित योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। सूकर वितरण, बैकयार्ड कुक्कुट, बकरी उद्यमिता, साड़ वितरण, मादा वत्स पालन, डेयरी उद्यमिता के लिए निर्धारित लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष रामचरितर सोनवानी ने सदस्यों के साथ पशुधन विकास के संबंध में दिये गये सुझावों पर विचार विमर्श किया। समिति की सदस्य पूर्णिमा पैकरा एवं विजेता तिर्की ने पशुधन विकास तथा गौठानों में पशुधन के रख-रखाव के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। समिति के सदस्यों ने लक्ष्य और किये गये कार्यों के बारे में ली, जिसमें कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, गलघोटू टीकाकरण, एक टंगिया टीकाकरण, खुरहा-चपका, पी.पी.आर., कुक्कुट टीकाकरण, कृमिनाशक दवा वितरण, पशु टैगिंग के बारे में चर्चा की। अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विचार किया गया कि गौठान समिति में नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी से संबधित जिला स्तरीय अधिकारियों को भी बैठक में आमंत्रित किया जाए, ताकि सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सके।