January 7, 2020
गौतम बनर्जी ने एक स्टेशन मास्टर एवं दो ट्रैक मैनटेनर को संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर एवं रायपुर मंडल में कार्यरत संरक्षा कोटि के 03 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी के द्वारा सम्मानित किया गया। दिनांक 29 नवम्बर, 2019 को रायपुर रेल मंडल के रिसामा रेलवे स्टेशन में कार्यरत श्री गौतम कुमार, स्टेशन मास्टर के द्वारा हॉट एक्सल की पहचान कर सजगता एवं सतर्कता का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटना को टालने में प्रशंसनीय कार्य किया गया है। इसी प्रकार दिनांक 13 दिसम्बर, 2019 को नागपुर रेल मंडल के दुर्ग-गोंदिया सेक्शन दारेकसा रेलवे स्टेशन के अप लाइन किमी 949/22-25 में शीतकालीन पेट्रोलिंग के दौरान श्री पूरन लाल पाटले एवं श्री कमलेश कुमार बारांगे टै्रक मैनटेनर के द्वारा एक मालगाडी में हॉट एक्सल की पहचान कर सजगता एवं सतर्कता का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटना को टालने में प्रशंसनीय कार्य किया गया है। संरक्षा से संबंधित अच्छी जानकारी, सजगता, सतर्कता एवं बेहतर संरक्षा भरे कार्य की सराहना करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी के द्वारा उपरोक्त कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री एस.के. गुप्ता, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.राजगोपाल, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री पी.के. जेना उपस्थित थे।