November 26, 2020
गौरा- गौरी पूजा में शामिल हुए विधायक,मांदर में थाप दिया और खाया सोटा
बिलासपुर. महाराणा प्रताप नगर नारियलकोठी दयालबंद वार्ड नंबर 40 में गौरागौरी पूजन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित समारोह मे भोलेनाथ, गौरी जी भैरवबाबा की परँपरागत पूजा अर्चना कर स्थानीय नागरिकों को बधाइयां दी एवँ उनकी स्थानीय समस्याओं के हल किये गये। इस अवसर पर एल्डरमेन शैलेन्द्र जायसवाल, अखिलेश गुप्ता, विनय शुक्ल, करम गोरख, उमेश वर्मा, बलविंदर रिन्कू छाबडा, सुदेश दुबे साथी , अजराखान, काशीरात्रे, आमीन मुगल, मोती थारवानी, विक्की आहूजा, डब्बू गोयल,सतीश गोयल,मोहन गोले, साथी,श्रीमती राधा वर्मा सुशीला श्रीवास्तव अनिता सिंह ठाकुर निनी गंधर्व गंधर्व कीर्तन सिंह दिलीप कुमार शिव भाई उषा तिवारीपुष्पा राजपूत रंभा वर्मा माया वर्मा राजेंद्र शर्मा मंसाराम मोहन भाई शोभाराम विशेष रूप से शामिल रहे।