गौरैला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारिणी समिति गठित
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. नवगठित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। कार्यकारिणी समिति की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी तथा उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार हैं। सचिव सीएमएचओ, एमओ डाॅ.अमर सिंह सेंद्राम को नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी समिति के सदस्यों में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री अजीत वसंत, अनुविभागीय दंडाधिकारी पेण्ड्रारोड श्री मयंक चतुर्वेदी, सीएमओ गौरेला श्री ठाकुर, महिला एवं बालविकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा कुजूर, कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण विभाग श्री आर.एस.तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्यामा नंद साहू, परियोजना प्रशासक श्री बी.के.राजपूत, मैनेजर लीड बैंक श्री सी.टोप्पो शामिल हैं। जिला मुख्यालय में अवस्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की पेण्ड्रारोड शाखा में रेडक्रास सोसायटी का खाता खोला गया है, जिसका खाता क्रमांक 39244235540 है।