ग्रामीणों ने किया मालखरौदा जनपद पंचायत का घेराव

जाँजगीर चाम्पा. जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़े मुड़पार के ग्रामीणो के द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2019 को मालखरौदा जनपद का किया गया घेराव। दरहसल ग्रामीणों का कहना की उनके द्वारा किये गए शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि अभी तक प्राप्त नही हुआ हैऔर साथ ही कई लोगो का वृध्दा पेंशन कई महिनो का नही मिला है।, इसके लिए उन्होंने कई बार सरपंच और सचिव से बात कर चुके हैं मगर अभी तक हमे कोई संतोषजनक जवाब सरपंच या सचिव से नही मिला है । इस घेराव के कार्यक्रम ग्रामीण बहुत ही क्रोधित नजर आये उनका आरोप है कि इस सभी विषयों को लेकर हम कई बार जिला मुख्यकार्यपालन अधिकारी और कलेक्टर के पास जा चुके है आवेदन पत्र भी दे चुके है मगर फिर भी हमे हमारा प्रोत्साहन राशि नही प्राप्त हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही हम लोगो का बकाया प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं होता है तो हम लोग जिला मुख्यकार्यपालन कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय का भी घेराव करेंगे और चक्का जाम भी कर सकते हैं।