ग्रामीण अंचल में पुलिस की अलग अलग स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश, 26 लीटर महुआ शराब जप्त

बिलासपुर. आरक्षी केंद्र रतनपुर के द्वारा ग्रामीण अंचल में  अलग-अलग स्थानों पर रविवार को दबिश दिया गया है । जहां पर से वह बड़ी मात्रा में महुआ पास जब्त करते हुए उसे नष्ट की  है। वहीं  तीन आरोपियों से उसने 26 लिटर महुआ शराब जब्त करते हुए उन्हें पकड़कर  थाना ले आई है। जहां पर उसने इस मामले में पूछताछ करते हुए उनके खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की बात कह रही है।

इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि गोंदईया के नवा पारा  गांव के अरपा नदी किनारे में अबेध शराब बनाने की खबर मिली थी । रतनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना  को गंभीरता से लेते हुए अरपा नदी किनारे पहुंच गई ।जहां पर उसने दो लोगों को महुआ शराब बनाते हुए पकड़ लिया । जहां पर बड़ी मात्रा में महुआ का पास सिलवर के बडे़ गंजो में पड़ा हुआ मिला । जिसे उसने नदी किनारे ही नष्ट कर दिया  ।जबकि आरोपी नान्ही उर्फ जगदेव पिता विश्राम केवट उम्र 23 वर्ष गोंदईया नवापारा से 8 लिटर महुआ शराब जप्त किया । वही उसके दूसरे साथी रामस्नेही केवट पिता गोपाल केवट उम्र 23 वर्ष गोंदिया नवापारा निवासी से भी 8 लीटर महुआ शराब जब करते हुए आबकारी एक्ट 34 (2 )के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश करने की बात कह रही है । इसी तरह से रतनपुर पुलिस को आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिक अप में कुछ लोगों के द्वारा महुआ की अवैध शराब बॉटलो में  भरकर कुआंजती से लेकर सेमरा जा रहा है। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए घेरा बंदी कर  पीकअप को पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर 5 बाटलो में 10 लिटर  जप्त किया गया। जिसके पश्चात रतनपुर पुलिस उसे थाना ले आई  । जहां पर पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील कहार पिता सुना राम उम्र 23 वर्ष सेमरा निवासी बताया। तब उसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई कर उसे भी न्यायलय में पेश करने की बात कह रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!