धमतरी। धान की फसल में कीटव्याधि के प्रकोप से रोकथाम के लिए किसानों को उचित सलाह देने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को हर-खार में भ्रमण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके मद्देनजर उप संचालक कृषि ने जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण सुनिश्चित कर किसानों को उचित सलाह देने के लिए निर्देशित करें।