ग्रामीण क्षेत्र में हुआ रक्तदान 90 प्रतिशत लोगों को ना अपना ब्लड ग्रुप मालूम था ना ही कभी रक्तदान किया था

बिलासपुर. सकरी के पास बहतराई ग्राम पंचायत के शास. प्राथमिक शाला में वहां के ग्रामीणों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में किया गया ।शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया । सुबह 10 बजे से आरम्भ इस शिविर में दोपहर 3 बजे तक 50 यूनिट ब्लड जमा किया गया ।इस शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं में 4 नेगेटिव ब्लड ग्रुप के लोगों ने भी रक्तदान किया।आश्चर्य की बात यह है उन्हें स्वयं को यह नहीं पता होने की वजह से उन्होंने आज तक किसी की जान नहीं बचाई थी। शिविर में हुवे 50 रक्तदान में से 45 युवाओं ने आज पहली बार रक्तदान किया , अपना ब्लड ग्रुप जाना युवाओं में उत्साह था साथ ही उन्होंने निरंतर स्वैच्छिक रक्तदान का संकल्प लिया ।शिविर में युवाओं को जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी द्वारा रक्तदान के फायदे बताये गए , जिस से वहां उपस्थित युवाओं ने आगे आकर रक्तदान किया गया । शिविर में सभी रक्तदाताओं के लिए प्रशंसा पत्र , ट्रॉफी , जज़्बा का बैच इत्यादि अन्य उपहार प्रदान किये गए ।कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रशेखर कौशिक , संदीप कौशिक , चंद्रकांत कौशिक , अश्वनी कौशिक , संजय मतलानी , विनय वर्मा , रोमा साहू , अमितेश गुप्ता ,कृष्ण कुमार कौशिक , मो. आशिफ , आयुष अरोरा , ख्वाब इंडिया फाउंडेशन से सृजन वैष्णव ,यंगस्टर्स वॉइस संस्था से अंकित कुशवाहा , तनिष्क यादव , सचिन राव , अखिलेश कुशवाहा सहित ग्रामीणों का सहयोग रहा ।