ग्रामीण ने कीटनाशक दवा का सेवन किया सिम्स में भर्ती
बिलासपुर. जिला बिलासपुर थाना सिरगिट्टी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरदी कला टोना में एक व्यक्ति नेे खेत में डालने वाली कीटनाशक दवाई को सेवन कर लिया है। सूचना पर डायल 112 की टीम – तारबहार ईगल 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त पीड़ित व्यक्ति की गंभीर हालत होने से ईआरव्ही स्टाॅफ द्वारा विवेक पूर्ण कार्यवाही करते हुये नमक पानी को घोल को पिला दिया जिससे वो उल्टी करने लगा। कीटनाशक दवाई काफी मात्रा में पीड़ित व्यक्ति शरीर के बाहार निकल गयी। पीड़ित व्यक्ति को उचित उपचार हेतु सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। इस कार्यवाही में आरक्षक 1224 मनमोहन कोशले एवं चालक पवन साहू का सराहनीय योगदान रहा।
महिला ने एक साथ खाली तीन टेबलेट बिगड़ी तबीयत पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया : डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला – गौरेला, पेंड्रा, मरवाही थाना – मरवाही, क्षेत्रातंर्गत ग्राम मनौरा में श्रद्धा यादव पति चैनसिंह यादव उम्र-21 वर्ष जिसे डॉक्टर ने टेबलेट दिया था। एक टेबलेट खाने के जगह तीन टेबलेट खा लिया है। जिस कारण महिला को उल्टी होने लगी है। इस सूचना पर डायल 112 .मरवाही ईगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । घटना स्थल पर पहुंचे डायल 112 टीम द्वारा उक्त महिला को उसके परिजन के साथ ईआरव्ही वाहन की सहायता से ईलाज हेतु सीएचसी मरवाही में भर्ती कराया । इस कार्यवाही में ईआरव्ही आरक्षक 117 राजाराम बसंत एवं चालक कृष्णा सलाम का सराहनीय योगदान रहा ।