ग्राम पंचायत बड़े रबेली पटवारी का मनमानी, ग्रामीण परेशान

मालखरौदा. तहसील मालखरौदा के ग्राम पंचायत बड़े रबेली के पटवारी इनदिनों अपने मनमानी को लेकर चरम सीमा पर है.जिससे वह सुर्खियों में है.लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उदासीन है.जिसकी वजह से ग्रामीणों के राजस्व सबंधित जरुरी कामकाम बाधित हो रहे है.समय पर कामकाम नही निपटने से ग्रामीणों आक्रोश हैं.जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.दरअसल बात यह है कि प्रशासन के निर्देशाअनुसार प्रत्येक पटवारी को सोमवार और मंगलवार को निश्चित रुप से अपने कार्यालय में में रहना होता है. और पुरे दिनभर रहकर ग्रामीणों का आवश्यक कामकाज निपटाना होता है. लेकीन देखनें में आया है की ग्राम पंचायत बड़े रबेली के पटवारी कार्यालय मे 13 अगस्त मंगलवार को पूरे दिन भर ताला जड़ा दिखाई दिया. करन अजगल्ले ग्राम बड़े रबेली निवासी ने इस सबंध मे बताया की उसके द्वारा कई बार पटवारी को फोन किया गया परन्तु काल रिसीव नही किया गया. बता दे की बडे रबेली पटवारी कार्यालय के अंतर्गत कई गांवो आते है जैसे जोगिडीपा,भडोरा,पिहरिद,सीपत और बड़े रबेली इन सभी गावों के किसान अपने समस्याएँ को लेकर यहाँ आते है और घंटो इन्तजार करते रहते बैठे रहते है.कई दिन पटवारी के न आने से ग्रामीणों को बिना काम निपटाए बैरंग घर वापस जाना पडता है.लेकीन यहां पर तो पटवारी द्वारा पूरी तरह से मनमानी राज चलाया जा रहा है.आक्रोशित किसानों का शिकायत है की कभी भी पटवारी अपने कार्यालय में निश्चित समय मे नही आते हैं.जिसके कारण ग्रामीणों को गंभीर रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.अब देखना यह है की अधिकारियो इस सबंध में किया संज्ञान लेते है
,,कार्यालय में मंगलवार को अपना काम निपटाने के लिए पहुचा था.ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत झूठ है
–हेमंत देवांगन पटवारी, बड़े रबेली
,,इस सम्बन्ध में शिकायत नही मिली है जानकारी लेकर उचित कारवाई की जायेगी
-चंद्रशिला जायसवाल तहसीलदार, मालखरौदा