ग्राम पंचायत महमंद में शपथ ग्रहण समारेाह शामिल होने पहुंचे प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव और महापौर रामशरण यादव


बिलासपुर. ग्राम पंचायत महमंद में एकता पैनल द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारेाह में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामशरण यादव व कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव शामिल होने पहुंचे। शपथ ग्रहण स्थल के पूर्व महमंद चैक पर युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव व शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमितेश राय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में अमितेश राय के साथ दिलीप धीरज पंच सुनील सोनकर पंच मनोज सिंह अश्विन कुमार, जयसिंह, शशिकान्त निशाद, ओमप्रकाश निशाद, संतोष घृतलहरे, ओम सिंह ठाकुर, आकाश राय, कूल मोनू पाल, विजय पाशी, संजय पाशी सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!