December 19, 2020
ग्राम भिलौनी में महिलाओं व बच्चियों को जागरूक किया गया
बिलासपुर. सन्त शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती के उपलक्ष्य पर विश्वाधारंम समाजिक संस्था के द्वारा पामगढ़ के समीप भिलौनी ग्राम पंचायत में महिलाओं, युवतियों एवं बच्चियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुवे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे नन्हे बच्चो को संस्था के मार्गदर्शिका चुन्नी मौर्य ने अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में जागरूक कर उन्हें अप्राकृतिक घटना से बचने चौकन्ने रहने हेतु प्रेरित किया, संस्था के संस्थापिका सौम्य रंजीता ने महिलाओं एवं युवतियों को माहवारी की मिथ्या, समस्या एवं समाधान पर जागरूक करते हुवे, उस समय होने वाली अनेक समस्याओं से बचने हेतु जानकारी दी और उस समय होने वाली दर्द से बचने दवा की जगह योगा करने हेतु प्रेरित भी किया गया, लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुवे संस्था के सदस्य त्रिवेणी शंकर साहू जी के द्वारा सभी को निःशुल्क कानूनी परामर्श दिया गया, अंतिम में संस्था के संयोजक चन्द्रकान्त साहू जी के द्वारा गुरु घासीदास जी के जीवनी के बारे में सारगर्भित जानकारी दी, और उनके बताए मार्ग एवं उपदेश को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया।आयोजन को सफल बनाने संस्था के सदस्य कविता दास, योगिता साहू, लता गुप्ता, सीता गुप्ता, स्वर्णा गौरहा, पंकज कौशिक, हरिशंकर तिवारी, एवम ग्राम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.