ग्राम महमंद में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव का किया जायेगा भव्य स्वागत


बिलासपुर. ग्राम पंचायत महमंद में पंच संरपचं के शपथ ग्रहण में शामिल होने अतिथी के रूप में पहुंचकर रहे प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव व महापौर रामशरण यादव का महमंद चौक पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमितेश राय के नेतृत्व में स्वागत किया जावेगा। स्वागत में युवा नेता दिलीप धीरज पार्षद एवं एमआईसी सदस्य परदेशी राज पंच मनोज सिंह सुनील सेानथर आदि शामिल रहेगे। गौरतलब है कि महापौर बनने के बाद रामशरण यादव का पहला महमंद दौरा व युवा कार्यकर्ताओं मे स्वागत को लेकर उत्साह है। प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव एवं महापौर रामशरण यादव सुबह 10 बजे महमंद चौक पहुंचेगे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!