ग्राम शिवतराई की आदिवासी बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित

बिलासपुर. जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम शिवतराई की किशोरी बालिकाओं को आज सेनेटरी पैड का वितरण निदान संस्था की ओर से किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने बालिकाओं से कहा कि मेन्शुरेशन हाईजीन के लिये सेनेटरी पैड का उपयोग जरूरी है।
स्थानीय होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बालिकाओं को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अपने ज्ञान को दक्षता में बदलने के लिये निरंतर अभ्यास की जरूरत पड़ती है और पूर्ण दक्षता भी निरंतर अभ्यास से ही प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन बार-बार अभ्यास तभी कर सकते हैं जब हमारा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा हो और अच्छे स्वास्थ्य के लिये हाईजीन होना जरूरी है। उन्होंने निदान संस्था द्वारा किये जा रहे इस कार्य को एक अच्छी पहल बताया।

जिसमें पैसे की कमी के कारण स्वास्थ्य और हाईजीन का खयाल नहीं रख पाने वाली गरीब किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड प्रदान करने के लिये संस्था द्वारा मुक्ति पैड बैंक स्थापित किया गया है। यह पैड बैंक शक्ति महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। निदान संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह ने बताया कि 50 महिलायें प्रतिमाह 25-25 रूपये इस कार्य के लिये देंगी तो आदिवासी क्षेत्र की युवतियों तक सेनेटरी पैड पहुंचाया जा सकता है। इस अवसर पर सावन महोत्सव भी आयोजित किया गया, जिसमें किशोरी बालिकाओं को प्रकृति संुदरी के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर संभागीय उपायुक्त श्रीमती फरिहा आलम सिद्दिकी सहित निदान संस्था की महिलायें तथा ग्राम शिवतराई की स्कूली बालिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।