ग्राम से लेकर जिला स्तर तक सभी कार्यालयों में युद्धस्तर पर चलेगा सफाई अभियान, कलेक्टर ने दिया निर्देश
बिलासपुर.जिले के सभी ग्राम से लेकर जिला स्तर तक सभी कार्यालयों में आगामी एक सप्ताह तक युद्धस्तर पर सैनेटाइजेशन एवं सफाई के लिए अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने सभी अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन के कारण विभिन्न शासकीय कार्यालयों को बंद रखा गया था। अब इनमें कामकाज शुरू किया जा रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि ग्राम स्तर, जनपद, अनुविभाग, जिला मुख्यालय एवं जिले में स्थापित सभी संभागीय एवं वरिष्ठ कार्यालयों में स्वच्छता एवं सैनेटाइजेशन अभियान चलाया जाये। इसमें स्वच्छता के सभी मापदंडों का पालन सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी कार्यालय अपने जिला कार्यालय के माध्यम से सफाई का प्रतिवेदन कलेक्टोरेट की राहत शाखा में प्रस्तुत करेंगे साथ ही जिले के वाट्सअप ग्रुप एवं वेबसाइट में भी प्रतिदिन सफाई एवं सैनेटाइजेशन के फोटोग्रॉफ अपलोड करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी कार्यालय में गंदगी तथा सैनेटाइजेशन का अभाव नहीं होना चाहिये।
अन्य प्रांतों के रुके लोगों को अपने साधन से जाने के लिये पास जारी किया जायेगा : बिलासपुर जिले में अन्य प्रांतों के जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें जिला प्रशासन अपने राज्य तक जाने के लिए पास जारी करेगा। यह पास उनके लिये ही जारी होगा जिनके पास जाने के लिए स्वयं का साधन है। यह पास केवल अपने राज्य तक जाने के लिए मिलेगा। लॉकडाउन के कारण जिले में दूसरे प्रांतों के भी अनेक लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें अपने राज्य तक जाने के लिये अनुमति नहीं मिल रही थी। उनकी समस्या पर संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए कलेक्टर द्वारा ऐसे व्यक्तियों को पास जारी करने की अनुमति दी गई है जिनके पास जाने के लिए स्वयं का साधन है। इच्छुक व्यक्ति कलेक्टोरेट बिलासपुर में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस. उइके (मोबाइल नंबर-9424272310) के समक्ष निर्धारित प्रारूप में आवेदन देकर पास प्राप्त कर सकते हैं।