ग्रीन पार्क कॉलोनी में हुए लूट पाट के शिकार हुए परिवार से मिलने पहुंचे महापौर रामशरण यादव
बिलासपुर. 15 दिसम्बर को शाम 7ः00 बजे राजेन्द्र नगर वार्ड के ग्रीन पार्क कालोनी वासी मनोहर आडवानी के घर शाम 7ः00 बजे हुए लूट पाट एवं श्रीमती पद्मा आडवानी की घायल हुए सूचना पाकर रात में ही महापौर रामशरण यादव जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय के साथ पहुंचे। परिवार से घटना की जानकारी ली और मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने हेतु कहा। घटना में घायल परिवार की महिला श्रीमती पद्मा आडवानी को देखने महापौर रामशरण यादव आज सुबह हास्पिटल गये ईलाज की जानकारी ली और जल्द स्वास्थ्य लाभ हेतु शुभकामनाए दी। महापौर के साथ साहिद कूरैशी, गोपीराव, विक्रम सिंह, बंटी जुनजानी, असलम खान, अनिल कुमार आदि थे।