गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर होंगे कार्यक्रम


बिलासपुर. जिले में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी तैयारी के लिए कलेक्टर डाॅ. श्री संजय अलंग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई और विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे गये। इस वर्ष गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर आकर्षक झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। इस संबंध मंे कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया। संपूर्ण समारोह की मानिटरिंग करने की जिम्मेदारी श्री बी.एस. उईके अपर कलेक्टर को दी गई है और जिला शिक्षा अधिकारी को सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कार्यक्रम में सम्मानपूर्वक लाने एवं ले जाने हेतु तहसीलदार बिलासपुर को जिम्मेदारी दी गई। प्रत्येक कार्यालय एवं महत्वपूर्ण भवनों में प्रातः 7 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा एवं राष्ट्रगान किया जायेगा। इसके लिए संबंधित कार्यालय प्रमुख प्रभार में रहेंगे। नगर के शैक्षणिक संस्थानों में प्रातः 7 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा और प्रभातफेरी निकाली जायेगी। विभिन्न स्कूलों से प्रभातफेरी पुलिस ग्राउण्ड पहुंचेंगी। समारोह स्थल पर छात्र-छात्राओं को बैठाने की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। मिष्ठान वितरण व्यवस्था खाद्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी, समारोह स्थल पर गुब्बारे की व्यवस्था जिला उद्योग केन्द्र, कबूतर की व्यवस्था पशु चिकित्सा विभाग व केन्द्रीय जेल, फूल की व्यवस्था उद्यानिकी विभाग करेगा। मैदान की व्यवस्था, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, नगर निगम, सिंचाई विभाग और वन विभाग देखेंगे। शामियाना एवं कुर्सी व्यवस्था नगर निगम बिलासपुर, ध्वनि विस्तार यंत्र की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी विद्युत यांत्रिकी, पेयजल एवं फायरबिग्रेड की व्यवस्था नगर निगम, समारोह स्थल पर आवश्यक दवाईयां, चिकित्सक, एम्बुलेंस व्यवस्था सिविल सर्जन बिलासपुर करेंगे। पुलिस ग्राउण्ड बिलासपुर में प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा एवं मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे अंतिम रिहर्सल होगा। समारोह स्थल पर पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को लाने-लेजाने की व्यवस्था परिवहन विभाग करेगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर आधारित हो। ग्राम सुराजी योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के संबंध में जीवंत झांकियां प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने मार्च-पास्ट में कोटवारों को भी शामिल करने का निर्देश दिया। आमंत्रण पत्र की छपाई और वितरण हेतु आयुक्त नगर पालिका निगम एवं प्रोटोकाल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। परेड, झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को रनिंग शील्ड प्रदान किया जायेगा। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। समारोह स्थल पर विद्युत व्यवस्था विद्युत मण्डल द्वारा किया जायेगा। जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को भी पुरूस्कार दिया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उईके, श्री बी.सी.साहू सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!