घनश्याम अपार्टमेंट में मनाया गया गणतंत्र दिवस
बिलासपुर. व्यापार विहार स्थित घनश्याम होम्स अपार्टमेंट में गणतंत्र दिवस का गरिमामय आयोजन पूरे परिसर को साज सज्जा कर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करके मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव व विशिष्ट अतिथि पार्षद रविंद्र सिंह, CMD कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे एवं घनश्याम होम सोसाइटी के संरक्षक एसपी चतुर्वेदी थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम होम्स अपार्टमेंट के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने की । इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव गणतंत्रता को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया, पार्षद रविंद्र सिंह ने देश के शहीदों को नमन किया एवं उनके योगदान को देश के लिए अमूल्य बताया । साथ ही बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया इस आयोजन में प्रबंधन कमेटी के सचिव दिनेश कालरा व प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्य व घनश्याम होम्स के सभी निवासियों ने पूरी सहभागिता दी।