February 17, 2020
घरेलू विवाद पर बहु ने सास को पीटा, मौत
बिलासपुर. बहू को सास की समझाइश इतना नागवारा गुजरी की उसने सास को मरते तक पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। मस्तूरी पुलिस ने हत्यारिन बहू के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा निवासी कारी बाई पति रामायण साहू (55) अपनी बहू प्रेमलता साहू को बात बात में टोका करती थी। 10 फरवरी को बहू को सास का यह व्यवहार इतना नागवारा गुजरा कि उसने बेरहमी से सास की पिटाई कर दी। बहू के हमले से बेहोश हुई सास को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल के मेमो पर मस्तूरी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। विवेचना के दौरान बहू की क्रूरता उजागर हुई। पुलिस ने मामले में धारा 302, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।