घर-घर में रेडी टू ईट पोषण आहार पहुँचाने में लगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
गौरैला-पेंड्रा-मरवाही. जिला कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के दिशानिर्देश पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत हितग्राहियों के घर घर जाकर रेडी-टू-ईट पोषण आहार का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा हैं। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों के घर घर जा कर रेडी-टू-ईट पोषण आहार वितरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्तायें हितग्राहियों के परिवार के सभी सदस्यों को अपने घरों में रहने, कोरोना वायरस से बचने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने एवं हाथों को साबुन से बार बार धोने के लिए भी प्रेरित कर रहें है। इस विषम परिस्थिति में घर मे ही रेडी टू ईट पोषण आहार का पैकेट मिलने से बच्चों के अभिभावक प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं। गौरैला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के 34,626 बच्चों, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को घर-घर जाकर स्वास्थ्यप्रद रेडी-टू-ईट फूड उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में पूरा देश नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से लड़ रहा है। इस परिस्थिति में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और महिला स्वसहायता समूहों द्वारा बच्चों, गर्भवती, शिशुवती महिलाओं को उनके घर-घर जाकर स्वास्थ्यप्रद रेडी-टू-ईट फूड का वितरण किया जा रहा है। साथ ही महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जिले के बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों को भी जागरूक करने में अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्तायें व सहायिकायें बच्चों को साफ-सफाई, अच्छे से हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु वर्तमान में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र अस्थायी रूप से बंद है। इसलिए जिले में 838 आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों, गर्भवती, शिशुवती महिलाओं सहित कुल 34626 हितग्राहियों को हेल्दी रेडी-टू-ईट फूड घर घर जाकर वितरित किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती कुजूर द्वारा जानकारी दी गई कि अप्रैल 2020 में जिले के सभी 34626 हितग्राहियों को एक-एक माह का हेल्दी रेडी- टू-ईट फूड का वितरण किया जा रहा है। जिले में 3232 गर्भवती महिलाओं और 3006 शिशुवती महिलाओं को भी हेल्दी रेडी टू ईट फूड एक-एक माह का प्रदाय किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के खानपान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत 6 माह से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों को 1 माह का पौष्टिक लड्डू वितरण किया जा रहा है एवं 3006 शिशुवती महिलाओं को 21 दिन का सूखा राशन टीएचआर के माध्यम से पैकेट में पैक कर वितरण किया जा रहा है, जिसमें चावल प्रतिदिन 100 ग्राम के मान से 2100 ग्राम, मिक्स दाल 50 ग्राम के मान से 1050 ग्राम, चना 75 ग्राम के मान से 1575 ग्राम वितरण किया जा रहा है।