घर-घर राशन पहुंचाएगी Jagan सरकार, दिल्ली में पहले से चल रहा है Home Delivery सिस्टम


अमरावती. केजरीवाल (Kejriwal) सरकार की तर्ज पर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सीएम जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) भी एक बड़ी जनहित योजना की शुरुआत कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी राशन डोर डिलीवरी व्हीकल्स (Ration Door Delivery Vehicles) को हरी झंडी दिखाएंगे.

घर बैठे मिलेगा राशन
आंध्र प्रदेश सरकार ने चावल (Rice) और अन्य आवश्यक वस्तुओं को घर तक पहुंचाने के लिए 539 करोड़ रुपये के 9,260 मोबाइल वाहन (Mobile Cehicles) खरीदे हैं. सरकार की कोशिश है कि लोगों को राशन के लिए परेशानी न हो और सरकारी वाहन से राशन उनके घर तक पहुंचे. एक वाहन में लगभग 5 लाख 81 हजार रुपये की कीमत का सामान होगा और लाभार्थियों को ये सामान 60 फीसदी सब्सिडी (Subcidy) पर मिलेगा. सब्सिडी का कुल बजट (Budget) 3 लाख ,48 हजार 600 रूपए है जिसका मतलब ये होगा कि 5 लाख 81 हजार रुपये का सामान लाभार्थियों को 2 लाख 32 हजार 400 रुपये में मिल जाएगा. सीएम जगन मोहन रेड्डडी कृष्णा, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जिले में राशन पहुंचाने के लिए डोर डिलीवरी व्हीकल्स की शुरुआत करेंगे.

दिल्ली में क्या है सिस्टम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पिछले साल राशन की होम डिलीवरी का ऐलान किया था और इसे मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना (Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana) का नाम दिया. जन वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के तहत जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!