December 16, 2020
घर में आग से झुलसा युवक, पुलिस ने तत्काल पहुँचाया अस्पताल
बिलासपुर. सुबह समय लगभग 09:45 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना मस्तूरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम जुनवानी में एक व्यक्ति जल गया है। सूचना पर डायल 112 मस्तूरी इगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । डायल 112 टीम घटना स्थल पहुंचकर सूचक से मिले जिसे पीड़ित के जलने बारे में पूछने पर कोई जानकारी नहीं होना बताया । पीड़ित के पिता घटना के समय ग्राम बेलारी गया हुआ था व पत्नी कुछ दिन पहले मायके ग्राम पताई गई हुई है बताए । पीड़ित बहुत अधिक जल चुका था, जिसे तत्काल उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से CHC मस्तूरी रवाना लिया गया । इस कार्यवाही में ERV आरक्षक 1379 सुधीर कुजूर एवं चालक आनंद जोशी का सराहनीय योगदान रहा ।