घर में घुसकर महिला का हाथ पकड़ने वाला पहुँचा हवालात

बड़वानी. पुलिस थाना अंजड अंतर्गत ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में एक महिला के घर मे रात्रि में प्रवेश कर घर के अंदर सोई हुई महिला का हाथ बुरी नियत से पकड़ने वाले आरोपी गणेश पिता गुलू निवासी तलवाड़ा बुजुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अमूल मंडलोई के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को 14 दिन कि न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।अभियोजन की ओर से पैरवी अकरम मंसूरी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अजंड द्वारा की गई।
अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि घटना की रात्रि को पीडि़ता परिवार सहित उसके घर के अंदर रात्रि लगभग दस बजे सो गई थी रात्रि लगभग एक बजे आरोपी ने पीडि़ता के सामने वाले दरवाजे से घर के अंदर प्रवेश किया तथा बुरी नियत से उसका हाथ दबा दिया था,चिल्लाने पर उसका पति भी जाग गया था तब उसने आरोपी गणेश को पकड़ लिया था लेकिन वो हाथ छुड़ाकर भाग निकला था।पीडि़ता के द्वारा थाना अंजड पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, पुलिस ने अनुसन्धान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया था जँहा से आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।