November 24, 2020
घर में लगी आग पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया
बिलासपुर. 23 नवम्बर को लगभग 08.00 बजे सुबह डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की जिला बिलासपुर थाना तखतपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम केकती में एक व्यक्ति के घर में आग लग गया है। सूचना पर डायल 112 तखतपुर ईगल 01 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुॅची जहाॅ पंचराम पिता मरकु घोसले निवासी केकती के घर में आग लग गया था। डायल 112 की टीम के द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाया गया। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 191 आशीष एवं चालक यग्वेन्द्र साहू का सराहनीय योगदान रहा।