घर में सो रहे ग्रामीण को जहरीले सांप ने काटा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई मौत

रतनपुर. बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्रामीण अंचल कोंचरा में एक 45 वर्षीय ग्रामीण अपने घर में सोया हुआ था । जिसे देर रात डंडा करायत सर्प ने काट लिया । जिसकी जानकारी लगने पर परिजन उसे 108 से लेकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । जहां पर डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया । जिसकी पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है । वही इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटा है । रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्रामीण अंचल कोनचरा में जैतराम मरार पिता धनुउ राम मरार उम्र 45 वर्ष सोमवार की रात खाना खाकर अपने घर में जमीन पर सोया हुआ था । देर रात 2 बजे करीब जिसे डंडा करायत सर्प ने काट लिया । जिसके चलते वह बेहोश हो गया । जिसकी जानकारी लगने पर परिजन 108 से लेकर इलाज कराने के लिए रतनपुर आ रहे थे । तब वह रास्ते में दम तोड़ दिया । जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने भी उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया । तब परिजन रतनपुर थाने में पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया । उसके पश्चात पुलिस परिजनों से पूछताछ पंचनामा बयान लेने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया । जहां पर डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए मृतक के शव को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है । वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटा है ।