घर से भटककर रो रही मासूम बच्ची को सरकण्डा थाना प्रभारी ने परिजनों को सौंपा


बिलासपुर.मंजरी वैष्णव पिता जोगेश्वर वैष्णव उम्र 6 वर्ष का है जो आज दिनाँक को स्मृति उद्यान राजकिशोर के पास रो रही थीं, जिसे मोहहले वाले थाना प्रभारी सरकण्डा को सूचना देने पर तत्काल उक्त बच्ची को थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा थाना लाकर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मंजरी वैष्णव पिता जोगेश्वर उम्र 6 वर्ष निवासी कोरबा ,व माउंट सन साइन स्कूल कोरबा में पढ़ाई करना बताई साथ ही आज बस के माध्यम से अपने पापा के साथ बिलासपुर आना व अपने पापा से अलग हो जाना बताई जिसके आधार पर कोरबा कोतवाली प्रभारी एवं रामपुर कोरबा प्रभारी से पता तलाश उसके फोटो को भेजकर किया गया तत्पश्चात कुछ भी पता नहीं चलने पर पुनः जिस जगह पर मासूम बच्ची गुम हुई थी वहां जाकर पता तलाश करने पर अच्छे से पता तलाश किया गया तो पता चला कि उसका पिताजी भी उसको ढूंढ रहा है बड़ी मुश्किल से उस आदमी का पता कर  उस बच्ची से पूछने पर अपना पिता होना बताई तथा उसके पिता से पूछने पर उसने बताया कि हम लोग भी ढूंढ रहे थे , इसकी मम्मी थोड़ा सा डाट दी थी इस कारण घर से निकल गई थी ,हम लोग कोरबा के रहने वाले हैं विगत 5 साल से यही राजकिशोर  में किराए में रहकर काम करता हूं, हम लोग बहुत परेशान थे,थाना प्रभारी द्वारा मासूम बच्ची को मास्क पहनाया तथा उसके पापा को समझा कर की बच्ची को दोबारा नही डांटने हिदायत देकर खोई हुई बच्ची को उसके पापा को दिया गया जिन्होंने  सरकण्डा एवं बिलासपुर पुलिस के उक्त कार्य को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!