घर से लापता जबड़ापारा के किशोर की रपटा के पास नदी में मिली लाश

बिलासपुर। घर से लापता 13 वर्षीय किशोर की शनिचरी रपटा के पास पानी तैरती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत किशोर की पहचान जबड़ापारा निवासी के रूप में कर ली गई है। मामले की जांच में सरकंडा पुलिस जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबड़ापारा में रहने वाला 13 वर्षीय किशोर आयुष सोनी शुक्रवार दोपहर को घर से अपने दोस्तों के साथ खेलने निकला था। इस दौरान वह दिशा मैदान के लिए अपने दोस्तों को कहकर चला गया। इसके बाद उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चला। परिजनों ने खोजबीन करने के बाद किशोर के गुम होने की सूचना सरकंडा थाने में दर्ज करा दी। इसके बाद भी परिजन सरकंडा क्षेत्र के नदी किनारे उसकी तलाश करते रहे। आज सुबह शनिचरी रपटा के पास लोगों ने पानी में डूबे किशोर की लाश को देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को पानी से बाहर निकाला और संदेह व्यक्त करते हुए जबड़ापारा से आयुष सोनी के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्ती कर ली है। मालूम हो कि अरपा नदी में हर साल कोई न कोई बच्चा पानी में डूबकर जान गंवा दे रहा है। जबकि अभी नदी में तेज बहाव भी नहीं है। बहरहाल मामले में सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!