घायलों को नहीं मिल रही चिकित्सा सुविधा, एक महीने से 108 लापता

बिलासपुर.सकरी से संचालित होने वाली 108 संजीवनी एक्सप्रेस पिछले एक माह से नदारद है।जिसके चलते सड़क दुर्घटना में आहत लोगों को दुर्घटना के बाद प्राथमिक चिकित्सा के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।जबकि सकरी इलाके में आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है।और प्रतिदिन लोगों की जान जा रही है।ऐसे में इतनी जरूरी सुविधा से लोग वंचित हो रहे है।वही आखिरकार108 संजीवनी एक्सप्रेस कहा गायब हो गई।जिसे लोग इलाके में खोज खोज कर परेशान है। राष्ट्रीय स्तर पर दुर्घटना सहित अन्य कैजुअल्टी होने पर तात्कालिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं त्वरित रूप से आहत को अस्पताल पहुचाने के उद्देश्य से संजीवनी 108 सेवा उपलब्ध कराई गई है।इसका लाभ भी सड़क दुर्घटना सहित अन्य मामलों में आमजन को मिलता रहा है।और कई मामलों में संजीवनी एक्सप्रेस वरदान भी साबित हुई है।इसी योजना के तहत सकरी में एक संजीवनी एक्सप्रेस उपलब्ध कराया गया है।यह एम्बुलेंस तहसील कार्यालय परिसर में खड़ा रहता था।लेकिन विगत एक माह से 108 वहाँ लोगों को नही दिख रहा है।जिससे घायल लोगों को अस्पताल जाने के लिए डायल 112 को बुलाना पड़ रहा है।सकरी के लोगों को 112 की सुविधा तो मिल जा रही है।लेकिन 108 में कई चिकित्सा सुविधा होते है।जो डायल112 में नही होती जिससे गंभीर बीमारियों के मरीज व घायलों को अस्पताल ले जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही सकरी मार्ग में इन दिनों ज्यादातर सड़क हादसे हो रहे है।जिसमे हर एक दो दिन के अंतराल में एक कि मौत हो रही है।स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 5 से 6 दिनों के भीतर एक वाहन उपलब्ध करा दिया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!