घायल व बेसहारो की मदद के लिए तत्पर डायल 112
बिलासपुर. घायल व बेसहारों की निरंतर मदद कर रही है पुलिस की डायल 112 की टीम सुबह समय लगभग 10:40 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की जिला बिलासपुर थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत शिव टॉकीज चौक के पास एक अनजान व्यक्ति बीमार अवस्था में लेटा हुआ है जिसके पैर में चोट लगा है जिस पर कीड़े लग गया है । सूचना पर डायल 112 सिविल लाइन ईगल 2 को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। मौके पर एक आदमी जो भिखारी है घायल व बीमार अवस्था में मिला पूछने पर बताया कि पैर में प्लास्टर लगा हुआ है और एक-दो दिन से खाना नहीं खाया हूं। डायल 112 टीम द्वारा इटली खरीद कर घायल व्यक्ति को दिया गया बाद 108 वाहन आने पर उसे उचित उपचार हेतु 108 वाहन में बैठाकर सिम्स हॉस्पिटल ले जय गया ।इस कार्यवाही में आरक्षक 1513 शिव कुमार जोगी एवं चालक मनीष गेंदले का सराहनीय योगदान रहा।