घूम-घूम कर बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। शहर में हो रहे लगातार मोटर सायकल/स्कूटी चोरी के संबंध में एसपी प्रशांत अग्रवाल के द्वारा एएसपी उमेश कश्यप एवं एएसपी निमेश बरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा के द्वारा एक टीम गठित की गई थी। जिस पर प्रार्थी योगेश यादव पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र 27 साल निवासी बालाजीपुरम कॉलोनी, बसंत बिहार लिंगियाडीह, सरकण्डा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रेल्वे इंस्टीट्यूट में व्यायाम करने आया था सुबह 6.40 बजे अपनी मोटर सायकल डिस्कवर क्रमांक सीजी 10 एनसी 0315 ब्लू कलर जो नार्थ इंस्टीट्यूट रेल्वे के सामने खड़ी कर व्यायाम करने चला गया। करीब 1 घंटे बाद वापस आया तो देखा मोटर सायकल को अज्ञात चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिला कि एक हरे रंग का टी-शर्ट पहना व मटमैला रंग का चड्डा पहने हुए दददू साहू नामक व्यक्ति एक मोटर साइकिल में घूम रहा है। जो चोरी का है, सूचना मिलने पर तोरवा पुलिस अपनी टीम के द्वारा आरोपी को तलाश के लिए रवाना किया गया। जो बुधवारी बाजार मुड़ भट्टी झोपड़पट्टी अंदर छिपते मिला पूछताछ पर उसने चोरी गए उक्त मोटर सायकल के अलावा 1-2 माह पूर्व से लगातार मोटर सायकल व एक्टीवा प्लेजर, अलग-अलग स्थान व अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी कर अलग-अलग स्थानों पर छुपा कर रखना बताया। बताए हुए स्थानों से होन्डा साईन लाल रंग, स्कूटी हीरो मेस्ट्रो काला रंग, एक्टिवा सफेद रंग, हीरो प्लेजर स्कूटी काला रंग, एक्टीवा काला रंग, बजाज प्लेटिना, मोटर सायकल, एक्टिवा काला कलर को आरोपी के निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से मुताबिक जब्त की गई है। इस टीम में थाना प्रभारी तोरवा उप निरीक्षक रमेश कुमार शर्मा, सउनि भरत लाल राठौर, सउनि राकेश कुमार टाण्डे, प्रधान आरक्षक शोभित कुमार केवट, आरक्षक सत्य कुमार पाटले, रौनक पाण्डेय व थाना स्टाफ तोरवा का सराहनीय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!