December 30, 2020
घूसखोर सीइओ 60 हजार घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. एसीबी चीफ आरिफ शेख के निर्देश पर ACB ने प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। एसपी पंकज चंद्रा के नेतृत्व में एसीबी यूनिट अंबिकापुर , जगदलपुर एवं रायपुर की ACB टीम ने अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मामलों में एक ही दिन में चार घूसखोरों को पकड़ा है।
जिसमे गिरफ्तार किये गये इन ऱिश्वतखोरों में जनपद सीईओ भी शामिल है। बलरामपुर के रामचंद्रपुर जनपद पंचायत सीईओ ने ठेकेदार को चेक भुगतान के ऐवज में 1 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था । आज 60 हजार रूपये घूस की पहली किश्त लेते हुए एसीबी की टीम ने उसे उसे पकड़ा है। प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके द्वारा नाले में पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया था।
निर्माण कार्य के भुगतान हेतु चेक काटने के लिए विनय गुप्ता, सीईओ, जनपद पंचायत, रामचन्द्रपुर, जिला बलरामपुर के द्वारा 1 लाख रूपये के रिश्वत की मांग की जा रही है। प्रार्थी के शिकायत का सत्यापन कर एसीबी अंबिकापुर की यूनिट द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी विनय गुप्ता को प्रथम किश्त के रूप में 60000 रू. नगद लेते हुए कार्यालय में पकड़ा गया है।