घोड़ादाना स्कूल में हुए भर्ती प्रक्रिया का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
बिलासपुर. घोड़ादाना स्कूल में की गई भर्ती प्रक्रिया का लोगों ने विरोध करते हुए मुख्य द्वार पर घेराव कर दिया। लोगों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई भर्ती प्रक्रिया में लापरवाही की गई है। स्कूल के आस-पास रहने वालों बच्चों का एडमिशन होना था लेकिन दूर-दराज के बच्चों को ज्यादा प्राथमिकता दी गई। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन से मिले लोगों ने भर्ती प्रक्रिया में जमकर धांधली की है, अभिभावकों से सीधे तौर पर पैसे की भी मांग की गई। राज्य सरकार ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने शहर के मंगला, तारबाहर और लाला लाजपत राय स्कूल में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा पर जोर दिया है। इन स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए लोग रुपया पैसा लेकर अपने अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने जोर आजमाइस करते दिखाई दिए। इन स्कूलों में लॉटरी पद्धति का भी सहारा लिया गया। तारबाहर घोड़ादाना स्कूल में गांवों के बच्चों को भी प्रवेश दिया गया है। ज्यादातर स्थानीय बच्चे प्रवेश से वंचित हो गए हैं। 15 जुलाई को तारबाहर के लोगों ने घोड़ादाना स्कूल का घेराव कर नारेबाजी की। विरोध करने पहुंचे लोगों का कहना था कि ऊंची पहुंच वाले लोगों के बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रवेश दिया गया है जो गलत है। बहरहाल घोड़ादाना स्कूल में भर्ती प्रक्रिया की रश्म पूरी कर ली गई है। लेकिन स्थानीय लोग स्कूल प्रबंधन द्वारा किए गए हरकत से नाराज हैं। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी जिम्मेदार बता रहे हैं।