February 18, 2020
चंदन केसरी की खबर का असर, एसपी ने थाना प्रभारियो को दिए निर्देश
बिलासपुर. नशे के गिरफ्त में युवा स्लम बस्तियों से पॉश कॉलोनियों में हो रही बिक्री के नाम से चंदन केसरी में एक समाचार चलाया गया।जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर के थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।जिस पर पुलिस ने कई थाना क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों तथा अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के ऊपर कार्रवाई की है। पुलिस कप्तान द्वारा अभियान चलाकर शराब पीने वाले एवं पिलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया, निर्देश के परिपालन में सभी थाना प्रभारियों एवं स्टाफ के साथ टीम बनाकर शहर के चप्पे-चप्पे स्थानों पर नशाखोरो की चेकिंग कर उन्हें गिरफ्तार किया गया एवं जिन जिन जगहों पर अवैध नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं वहां छापा मार की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरानथाना सिविल लाइन एवं सरकंडा मे एनडीपीएस एक्ट की तीन कारवाही मैं कुल 3 आरोपी एवं लगभग 3 किलो गांजा जप्त कीमती ₹15000, इसके अतिरिक्त थाना तारबाहर, बिल्हा, चकरभाटा, तोरवा, सीपत, से 36 च के कुल 25 प्रकरण में 25 आरोपी गिरफ्तार। इसके अतिरिक्त 34, 1 (क) के कुल 6 प्रकरण में 6 आरोपी से 50 पाव से अधिक देशी मदिरा जप्त।यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी।