October 13, 2020
चकरभाठा में नशीली दवाओं के साथ एक गिरफ्तार
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ नशे के कारोबार का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही बड़ा ड्रग गिरोह पकड़ाया, तो वही स्थानीय स्तर पर भी नशीले पदार्थों की बिक्री जारी है। चकरभाटा पुलिस की कार्रवाई में ऐसे ही आरोपी को प्रतिबंधित सिरप के साथ पकड़ा। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम छतौना तेलिया तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित सिरप की बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां घेराबंदी कर छतौना चकरभाटा निवासी रवि थवाईत उर्फ सौरभ को धर दबोचा। जिसके पास से 23 नग प्रतिबंधित मनोत्तेजित कोडीन युक्त रैंनकप सिरप की 100-100 एमएल की 23 शीशियां बरामद हुई, जिसकी कीमत 2760 है। वही उसके पास प्रतिबंधित दवा बेचने की रकम 10,500 भी थे इसके अलावा उसके पास से मोबाइल व मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया।