चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग व सरकारी विभाग में रिक्त पदों में भर्ती को लेकर अनशन


बिलासपुर.आम आदमी पार्टी द्वारा चयनित शिक्षको की नियुक्ति को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने हरसंभव प्रयास किया। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने का समय मांगा गया, लेकिन हमसे बात करना तो दूर वे इस विषय पे चर्चा ही नही करना चाहते। इस विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने व इसकी गंभीरता को देखते हुए। विगत 3 जुलाई से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आमरण अनशन करने का निर्णय लिया व वे पार्टी के राज्य कार्यालय में आमरण अनशन पर बैठ गए । लेकिन सरकार में बैठे लोग अपने सत्ता के नशे में इतने मस्त है कि वे आमरण अनशन कर रहे। प्रदेश अध्यक्ष किस लिए यह अनशन कर रहे है वे सुनना ही नही चाहते वे आंदोलन को कुचलने का प्रपंच बार बार रच रहे है। इस बहरी सरकार को अपनी बात सुंनाने के लिए अब हम जिला स्तर पर आमरण अनशन की शुरुआत कर रहे है। बिलासपुर जिले में दो मुख्य मांग को लेकर पार्टी के अनिलेश मिश्रा अन्न जल रहित क्रमिक अनशन पर प्रथम दिन नेहरु चौक, बिलासपुर में बैठे हैं, और हमारी केवल दो मांग है…
1.14580 शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति ।
2.प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों में भर्ती की मांग।
इन दो मांगों के साथ अब हम अनशन कर रहे है ।
मधुकर राव वाशिंग ने कहा हम तो कोंग्रेस सरकार द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैबिनेट ने संकल्प पत्र का नाम दिया था उन्हें फिर से वह संकल्प पत्र पढ़ना चाहिए कि उन्होंने प्रदेश के युवाओं से क्या वादे किए थे अभी तक उस योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकार  कुछ भी कार्य नही कर रही है। अब तो ऐसा प्रतीत हो रहा  है की सरकार सत्ता  पाने के लालच में यह सब वादे कर युवाओं को व प्रदेश की जनता के भावना के साथ छल कपट करने के उद्देश्यों से कार्य कर रही है। ईश्वर सिंग चंदेल ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं से शिक्षकों से प्रेरक संघ से ,विद्यामितान से रसोइया संघ से जो वादे किए थे उसे वे कब पूरा करेंगे। पूरे प्रदेश में युवाओं के बीच मे पहली ऐसी सरकार है जिन्होंने महज 18 महीने में ही अपनी लोकप्रियता को खो चुकी है सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो सभी संगठन के प्रमुख आम आदमी पार्टी के संपर्क में है वह जल्द ही एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता के ए अंसारी, रेल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नागेश्वर मिश्रा,प्रथमेश जिलाध्यक्ष, शिवनाथ केशरवानी प्रदेश प्रवक्ता,मधुकर राव वाशिंग, ईश्वर सिंग चंदेल, अरविंद पांडेय, सत्यपाल ओगरे, देवेंद्र गुप्ता, रामनाथ जितपुरे, संजय अग्रवाल, रेणु तिवारी, सूर्यकांत निर्मलकर, संजय गरेवाल,   पदाधिकारी व कार्यकर्ता   व शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!